रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सभी लीग चरण के मैच सम्पन्न हुए. जिसमें 6 टीम अगले चरण में पहुंच गई है.
इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में लिटिल एंजेल गोवा रेड, जेएसएसपीएस, जय जवान डिबडीह और ग्रुप बी में युवा क्लब, स्टार वारियर्स एफसी, तरूण घोष एफसी में रखा गया है.
अगले चरण के मैच शनिवार 6 जुलाई से प्रेक्टिस मैदान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, होटवार में खेलें जाएंगे.
6 जुलाई दोपहर 2:30 बजे लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जेएसएसपीएस, और 3:30 बजे युवा क्लब बनाम तरूण घोष एफसी के बीच खेला जाएगा.
7 जुलाई दोपहर 2:30 बजे युवा क्लब बनाम स्टार वारियर्स एफसी और 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम जेएसएसपीए के बीच खेला जाएगा.
8 जुलाई दोपहर 2:30 बजे तरूण घोष एफसी बनाम स्टार वारियर्स एफसी और 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम लिटिल एंजेल गोवा रेड के बीच खेला जाएगा.
ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी.