फुटबॉल : सुपर 6 के मैच कल से शुरू

images 40

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सभी लीग चरण के मैच सम्पन्न हुए. जिसमें 6 टीम अगले चरण में पहुंच गई है.

इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में लिटिल एंजेल गोवा रेड, जेएसएसपीएस, जय जवान डिबडीह और ग्रुप बी में युवा क्लब, स्टार वारियर्स एफसी, तरूण घोष एफसी में रखा गया है.

अगले चरण के मैच शनिवार 6 जुलाई से प्रेक्टिस मैदान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, होटवार में खेलें जाएंगे.

6 जुलाई दोपहर 2:30 बजे लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जेएसएसपीएस, और 3:30 बजे युवा क्लब बनाम तरूण घोष एफसी के बीच खेला जाएगा.

7 जुलाई दोपहर 2:30 बजे युवा क्लब बनाम स्टार वारियर्स एफसी और 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम जेएसएसपीए के बीच खेला जाएगा.

8 जुलाई दोपहर 2:30 बजे तरूण घोष एफसी बनाम स्टार वारियर्स एफसी और 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम लिटिल एंजेल गोवा रेड के बीच खेला जाएगा.

ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी.