रांची लीग : जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स एफसी चरदी फाइनल में

images 40 2

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर सिक्स के अंतिम दिन के दो मैच खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में खेले गए।

 

पहला मैच तरूण घोष एफसी और स्टार वारियर्स एफसी के बीच खेला गया. जिसे स्टार वारियर्स एफसी ने 2-1 से जीता. ये मैच सेमीफाइनल के बराबर था. दोनों टीमें पहले हाफ तक कोई गोल नहीं किया.

दुसरे हाफ के 43वें मिनट में स्टार वारियर्स की ओर से यमुना कुमारी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मैच के 52वें मिनट में डी बॉक्स के बाहर एक और मौका जिसे बिन्नी कुमारी ने फ्री किक के जरिए गोल किया.

तरूण घोष एफसी ने एक के बाद एक कई हमला किया और मैच के 64वें मिनट में अनीता कुमारी ने टीम के लिए गोल किया.

रैफरी की अंतिम सीटी के साथ ही स्टार वारियर्स के खिलाड़ी मैदान के चारों ओर खुशी मनाने लगे और तरूण घोष एफसी के खिलाड़ी काफी निराश दिखे. इसी के साथ स्टार वारियर्स एफसी मैच 2-1 से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गई.

दुसरा मैच लिटिल एंजेल गोवा रेड और जय जवान एफसी के बीच खेला गया. जय जवान की टीम पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी क्योंकि वो पहले मैच  1-0 से हार गई थी.

ए ग्रुप में दिलचस्प परिस्थिति बन गई थी. जेएसएसपीएस के दो मैच में एक जीत 1-0 और एक ड्रॉ 0-0 के साथ 4 अंक थे. लिटिल एंजेल गोवा रेड के एक मैच  ड्रॉ क से 1 अंक था. उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच को कम से कम 2-0 अंतर से जीतना था.

मैच जैसे ही शुरू हुआ दोनों ही ओर से लगातार हमले पर हमले कर रहे थे. मैच के 11वें मिनट में दाएं छोर से एक खुबसूरत पास को बिमला कुमारी ने गोल में डालने में कोई ग़लती नही की और जय जवान एफसी को 1-0 से बढ़त दिला दिया.

दुसरे हाफ में अलीशा तिग्गा ने 33वें मिनट में गोल कर टीम के स्कोर को 2-0 कर दिया. समय जैसे जैसे गुजर रहा था लिटिल एंजेल गोवा रेड के टीम पर दबाव उतना ही बढ़ रहा था. 44वें मिनट में अलीशा तिग्गा ने अपने टीम के लिए तीसरा गोल कर मैच को एक तरफ कर दिया.

लिटिल एंजेल गोवा रेड ने बहुत कोशिश की, टीम को झटका तब लगा जब गोलकीपर गोल बचाने के क्रम में चोटिल हो गई और उसे मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा, टीम गोल करने में कामयाब नहीं रही और ये मैच जय जवान एफसी डिबडीह ने 3-0 से जीता.

फाइनल मैच के तारीख की घोषणा बहुत जल्द किया जाएगा.