रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर सिक्स के आज दो मैच खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में खेले गए।
पहला मैच युवा क्लब और स्टार वारियर्स एफसी के बीच खेला गया. बेहद संघर्षपूर्ण मैच में स्टार वारियर्स एफसी की टीम 1-0 से विजय रही. युवा क्लब ने गोल करने की भरसक कोशिश की पर गोल नहीं कर सकी.
इस लीग में युवा क्लब ओरमांझी का सफर यही पर समाप्त हो गया. सुपर सिक्स के दो मैच में कोई मैच नहीं जीत सकी.
सुपर सिक्स ग्रुप बी में तरूण घोष एफसी और स्टार वारियर्स एफसी दोनों टीमें एक-एक जीती है. सोमवार 8 जुलाई को दोनों के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. जिसे जितने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी.
सुपर सिक्स का दुसरा मैच जेएसएसपीएस और जय जवान एफसी डिबडीह के बीच खेला गया. बेहद रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें कांटे की टक्कर की थी, पर जेएसएसपीएस की ओर से बबिता कुमारी ने पहले हाफ में गोल किया और 1-0 की बढ़त दिलाई, जिसे अंत तक बरकरार रखा.
लीग मुकाबले में अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम जय जवान एफसी डिबडीह, इस मुकाबले को भी उसी तरह खेला पर गोल करने में नाकामयाब रही. इसी के साथ जय जवान एफसी डिबडीह का भी लीग में सफर यही खत्म होता है.
क्योंकि इस ग्रुप के पहले मैच में लिटिल एंजेल गोवा रेड और जेएसएसपीए के बीच ड्रॉ रहा था. जिस कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. जेएसएसपीएस ने इस मैच को जीत कर 3 महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिया है. जिससे उसके 4 अंक हो गए हैं.
इस ग्रुप में मुकदमा दिलचस्प बना गया है. 8 जुलाई को खेले जाने वाला मैच लिटिल एंजेल गोवा रेड और जय जवान एफसी डिबडीह के बीच होगा.
8 जुलाई के मैच :
दोपहर 2:30 बजे स्टार वारियर्स एफसी बनाम तरूण घोष एफसी
दोपहर 3:30 बजे लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जय जवान एफसी डिबडीह