सिलिगुड़ी : नेशनल सिनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के ग्रुप एच के क्वलिफिकेशन राउंड में झारखंड ने तेलंगाना को 2-0 से पराजित किया.
झारखंड टीम ने इस मैच के लिए अपने टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं करते हुए उन्हीं खिलाड़ियों के साथ उतरी जो पीछले मैच में थी. मैच के पहले हाफ में ही सुनीता मुण्डा ने मैच के 37वें मिनट में गोल कर झारखंड टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. दुसरा गोल मैच के दुसरे हाफ में अमिषा बाखला ने मैच के 52वें मिनट में किया. ये गोल अंतर मैच के अंत तक रहा और अंततः झारखंड टीम मैच 2-0 से जीती.
पुरे मैच में झारखंड टीम ने मजबूत पकड़ बनाए रखा और गेंद को अपने पास ही रखा बॉल पोजिशन की बात करें तो लगभग 70%-30% रहा जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम किस तरह खेली. गोल की बात करें तो निश्चित तौर पर गोल अंतर कम रहा साथ ही बहुत से मौकों को खिलाड़ी गोल में तब्दील नहीं कर सकी, इस पर झारखंड टीम और कोचिंग स्टाफ को ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अगले दौर में प्रतियोगिता थोड़ा कठिन होगा.
इसके साथ ही झारखंड टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में प्रवेश कर गई.
दुसरे स्थान पर मिजोरम की टीम रही जिसने मात्र तेलंगाना से मैच जीता था.
अंतिम स्थान पर तेलंगाना की टीम रही जिसने एक भी मैच नहीं जीता.
प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश करने वाली टीमें इस प्रकार है :
तमिलनाडु, महाराष्ट्र, रेलवे, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम और झारखंड
ये सभी टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहीं है.
झारखंड महिला फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ियों और कोच मैनेजर कि ओर से झारखंड टीम और मुख्य कोच पारस करमाली को बहुत-बहुत बधाई.