Field with football

नेशनल सिनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वलिफिकेशन राउंड में आज झारखंड का मुकाबला मिजोरम से

सिलिगुड़ी : नेशनल सिनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के ग्रुप एच के क्वलिफिकेशन राउंड में झारखंड टीम आज अपना पहला मैच मिजोरम से खेलेगी.

झारखंड टीम के अलावे इस ग्रुप में मिजोरम और तेलंगाना शामिल है. तेलंगाना से झारखंड टीम का अगला मैच होगा जिसे 23 अक्टुबर को खेला जाना है.

ज्ञात हो कि सिनियर महिला टीम का ट्राईल धनबाद में किया गया था और फिर धनबाद में ही सिनियर महिला टीम का 10 दिनों का कैम्प 6 अक्टुबर से 16 अक्टुबर तक चला, जिसमें खिलाड़ीयों ने जमकर पसीना बाहाया और तैयारी की, इस कैम्प से 22 खिलाड़ीयों का चयन नेशनल सिनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया.

खिलाड़ीयों कि सूची इस प्रकार है
मालती कुमारी
शिवानी टोप्पो
निशिमा कुमारी
पूर्णिमा कुमारी
चामनी कुमारी
नीतू लिंडा
अनिता कुमारी
संगीता हांसदा
दुलार मरांडी
अमीषा बाखला
बबीता कुमारी
पूजा कुमारी
रोशनी वर्मा
सुनीता मुंडा
पूजा टोप्पो
दिव्यानी लिंडा
विकसित बाड़ा
तारावती कुमारी
अनुष्का कुमारी
ललिता बोयपाई
अनिशा उरांव
अंजलि मुंडा

मुख्य कोच : पारस करमाली

झारखंड बालिका क्लब टीमों के कोच, मैनेजर और खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले के लिए झारखंड टीम को शुभकामनाएं दी है.

फाइनल मैच को www.jharsports.com के होम पेज पर भी लाइव देखा सकते हैं.

 

Start a Conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *