Tag: रांची महिला फुटबॉल लीग

स्टार वॉरियर्स ने जीता खिताब

Ranchi Women Football league

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के फाइनल में स्टार वॉरियर्स ने जेएसएसपीएस होटवार को ट्राईब्रेकर में 4-2 से हरा कर रांची महिला लीग का खिताब अपने नाम किया।

रोमांचक फाइनल मैच में दोनों ही टीम अपने चरम पर खेली। लगातार आक्रमण पर आक्रमण और बेहतरीन मूव से टीमें हर पल दाव बदल रही थी। जेएसएसपीएस के खिलाड़ी पुरे मैच में दबाव बना कर रखा। पर वो उसे गोल में तबदिल नहीं कर सकी।

ओरमांझी कस्तूरबा स्कूल की बालिका बैंड ने मैच के पहले अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया और दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। इसके बाद आदिवासी कलाकारों ने शहनाई व ढोल नगाड़े से नागपुरी धुन पर ऐसा समां बांधा की दर्शक झुमने को मजबूर हो गये।

लीग में शामिल सभी टीमों के कोच-मैनेजर को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी निर्मल कौर ने विनर और विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुप्रीमकोर्ट अभिषेक चौधरी ने रनर टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के मौके पर साईं के पुर्व फुटबॉल कोच सुनील कुमार, जेएसएसपीएस के मुकुल टोप्पो, सीएए के महासचिव आसिफ नईम, रेफरी फरीद खान, आशीष बोस सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थीत थे।

इसके अलावे प्लेयर ऑफ द सीरीज और वूमेन ऑफ द मैच, स्टार वारियर्स चरदी कांके की दिव्यानी लिंडा को,

बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट जेएसएसपीएस होटवार की अनीशा उरांव को,

बेस्ट स्कोरर जय जवान डिबडिह की अलिशा तिग्गा को

और ब्लू पैंथर टाटीसिलवे की नाम्या को राइजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।

रांची महिला फुटबॉल लीग | फाइनल में मुकाबला जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स के बीच

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के फाइनल मैच की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. ये मैच वृहस्पतिवार 18 जुलाई को खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स चरदी कांके बीच होगा.

आयोजक (सीएए) के सचिव ने बताया कि 18 जुलाई दोपहर 12 बजे से स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ज्ञात हो कि 20 जून 2024 से शुरू हुआ, महिला फुटबॉल लीग के फाइनल के मुकाबले नहीं हुए हैं. 19 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया और उनमें से जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स चरदी कांके फाइनल पहुंचे.

देखना दिलचस्प होगा दोनों टीमों में से कौन सी टीम इस फाइनल मुकाबले को जीत कर खिताब अपने नाम करती है.

महिला फुटबॉल टूर्नामेंट अपडेट :

स्व. फादर नोवल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 में 8 टीमें हिस्सा ले रही है, सभी मैच हुलहुन्डू फुटबॉल मैदान में खेलें जाएंगे. फाइनल 15 अगस्त को खेला जाएगा.

फुटबॉल : सुपर 6 के मैच कल से शुरू

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सभी लीग चरण के मैच सम्पन्न हुए. जिसमें 6 टीम अगले चरण में पहुंच गई है.

इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में लिटिल एंजेल गोवा रेड, जेएसएसपीएस, जय जवान डिबडीह और ग्रुप बी में युवा क्लब, स्टार वारियर्स एफसी, तरूण घोष एफसी में रखा गया है.

अगले चरण के मैच शनिवार 6 जुलाई से प्रेक्टिस मैदान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, होटवार में खेलें जाएंगे.

6 जुलाई दोपहर 2:30 बजे लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जेएसएसपीएस, और 3:30 बजे युवा क्लब बनाम तरूण घोष एफसी के बीच खेला जाएगा.

7 जुलाई दोपहर 2:30 बजे युवा क्लब बनाम स्टार वारियर्स एफसी और 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम जेएसएसपीए के बीच खेला जाएगा.

8 जुलाई दोपहर 2:30 बजे तरूण घोष एफसी बनाम स्टार वारियर्स एफसी और 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम लिटिल एंजेल गोवा रेड के बीच खेला जाएगा.

ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी.