Tag: Subroto Cup

अंतराष्ट्रीय सुब्रतो कप जीत कर झारखंड अंडर 17 बालिका टीम ने रचा इतिहास

दिल्ली : 63वीं अंतराष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर 17 बालिका वर्ग में झारखंड ने बांग्लादेश को 4-1 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। दिल्ली के डॉ आबेडकर स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए झारखंड की बालिकओं ने शानदार खेल दिया और फाइनल मैच को 4-1 से जीत कर चैपिंयन बनी।

झारखंड की ओर से पहला गोल मैच के दुसरे हाफ में उर्वशी कुमारी ने 40वें मिनट में किया, दुसरा गोल मैच के 60वें मिनट में बबीता कुमारी ने किया और संजना उरांव ने खेल के 64वें, 65वें मिनट में गोल को झारखंड की जीत सुनिश्चित कर दी। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से एक मात्र गोल मैच के 20वें मिनट में मीरा ने किया।

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की बेटीयों को उनके शानदार प्रदर्शन साथ ही जीत पर पुरी टीम को बधाई दी।

विजेता रही झारखंड बालिका टीम को विजेता कप और पांच लाख रूपये और बांग्लादेश को उपविजेता कप साथ ही तीन लाख रूपये राशि पुरस्कार के तौर पर दिया गया। प्रतियोगिता में शानदार खेल के लिए झारखंड की खिलाड़ी अनिशा उरांव को बेस्ट गोलकिपर, ललिता बोनपाई को बेस्ट प्लेयर और झारखंड बालिका टीम के कोच सोमनाथ सिंह को बेस्ट कोच का पुरस्कार मिला।

झारखंड अंडर 17 बालिका टीम (मदर इन्टरनेशनल स्कूल, रांची)

  • अनीषा
  • क्रांति
  • नैना
  • चांदनी
  • प्रतिभा
  • ललिता
  • बबिता
  • उर्वशी
  • संजना
  • प्रियतम
  • पुनिता
  • संगीता
  • पूजा
  • एब्लिन
  • सोनामाती
  • पूनम

कोच : सोमनाथ सिंह;

टीम मैनेजर: बिन्दु कुजूर

63RD EDITION SUBROTO CUP FOOTBALL TOURNAMENT 2024-25

Date Team   Team Time Venue
06 Aug 2024 Jharkhand 7 – 0 Delhi 07:00 AM T F GROUND
07 Aug 2024 Jharkhand 3 – 0 Gujarat 07:00 AM T F GROUND
08 Aug 2024 Jharkhand 12 – 0 Arunachal Pradesh 09:00 AM T F GROUND
QUARTER FINAL          
10 Aug 2024 Jharkhand 2 – 0 Tripura 07:30 AM BR A STADIUM
SEMI FINAL          
12 Aug 2024 Jharkhand 4 (0) – (0) 2 Haryana 07:30 AM BR A STADIUM
FINAL          
13  Aug 2024 Jharkhand 4 – 1 Bangladesh 05:00 PM BR A STADIUM

सुब्रतो कप प्रतियोगिता में झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम मंगलवार को फाइनल में बंगलादेश की टीम से भिड़ेगी

63वें राष्ट्रीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम ने सेमीफाइनल में हरियाणा को 4-2 से हराया। सोमवार को हुए सेमीफाइनल मैच में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच में हरियाणा को 4-2 से हरा दिया। सेमीफाइनल मैच में क्रांति उरांव, प्रतिभा भोक्ता, ललिता बोयपाई और संजना उरांव ने एक-एक गोल कर झारखंड की टीम को जीत दिलाई।

झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम के फाइनल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर टीम को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया- शाबाश बच्चों, फाइनल के लिए मेरी शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रोत्साहन से झारखंड की बेटियां और भी उत्साहित हैं और उन्होंने प्रोत्साहन के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया है।

सुब्रतो कप 2024 अंडर 17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों का दमदार प्रदर्शन शुरू से ही देखने को मिला। टीम ने पिछले मैचों में दिल्ली को 7-0, गुजरात को 3-0, अरुणाचल प्रदेश को 13-0, त्रिपुरा को 2-0 और हरियाणा को 4-2 से हराकर मजबूत छाप छोड़ी है। अब फाइनल मुकाबला मंगलवार को शाम पांच बजे से दिल्ली के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में झारखंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्सकास्ट यूट्यूब चौनल पर होगा। सेमीफाइनल में झारखंड टीम के शानदार प्रदर्शन पर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पूर्व निदेशक सुशील कुमार वर्मा, एलएमसी सदस्य मुकुल टोप्पो, जेएसएसपीएस कोच सोमनाथ सिंह, टीम मैनेजर बिंदु कुजूर समेत खेल प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने टीम को फाइनल मैच के लिए बधाई और जीत की शुभकामनाएं दी हैं।

63RD EDITION SUBROTO CUP FOOTBALL TOURNAMENT 2024-25

JHARKHAND 4 vs 1 BANGLADESH

 13 Aug 2024, Tuesday, 05:00 PM | Girl’s | Final Match

JHARKHAND XI

1.

ANISHA

01

2.

KRANTI

02

3.

NAINA

03

4.

CHANDNI

04

5.

PRATIBA

05

6.

LALITA

06

7.

BABITA

07

8.

URVASHI

08

9.

SANJANA

10

10.

PRIYATAM

12

11.

PUNITA

15

Substitutes

12.

SANGITA

14

13.

PUJA

13

14.

ABLIN

16

15.

SONAMATEE

11

16.

POONAM

09

BANGLADESH XI

1.

MEGHLA

01

2.

MARIAM

02

3.

ANANNA

03

4.

MST ETIAKTER

04

5.

PROTIMA

05

6.

MIM KHATUN

06

7.

SHATI

07

8.

UMMA

08

9.

MIRA

10

10.

AIONTO

12

11.

PUJA

15

Substitutes

12.

PRETHA

16

13.

FATEMA

11

14.

SHOSTI

13

15.

TITHI

09

16.

REYA

14

Group Stage to Final Match

Date

06 Aug 2024

07 Aug 2024

08 Aug 2024

QUARTER FINAL

10 Aug 2024

SEMI FINAL

12 Aug 2024

FINAL

13  Aug 2024

Team

Jharkhand

Jharkhand

Jharkhand

.

Jharkhand

.

Jharkhand

.

Jharkhand

Team

7 – 0

3 – 0

12 – 0

.

2 – 0

.

(0) 4 – 2 (0)

.

0 – 0

Team

Delhi

Gujarat

Arunachal Pradesh

.

Tripura

.

Haryana

.

Bangladesh

Time

07:00 AM

07:00 AM

09:00 AM

.

07:30 AM

.

07:30 AM

.

05:00 PM

Venus

T F GROUND

T F GROUND

T F GROUND

.

BR A STADIUM

.

BR A STADIUM

.

BR A STADIUM

Jharkhand Girl's Team All  Match Videos  Match Videos  Match Videos

सुब्रतो कप : दक्षिणी छोटानागपुर, कोल्हान और उत्तरी छोटानागपुर टीम हुए चैंपियन

Winner Team

फोटो फाइनल

रांची | स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 63 वां राज्य स्तरीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेलगांव होटवार के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में संपन्न हुआ.

20 जुलाई से 22 जुलाई तक चले इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया. जिसमें अंडर 15, 17 बालक वर्ग और अंडर 17 बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

अंडर -17 बालिका वर्ग में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की टीम विजेता रही. फाइनल में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को 2-0 से हराया.

ललीता कुमारी (द.छ.) को प्लेयर ऑफ द मैच, अनुष्का कुमारी (उ.छ.) प्लेयर ऑफ द सीरीज और अनिशा उरांव (द.छ.) को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया.

अंडर 15 बालक वर्ग में संथाल परगना प्रमंडल की टीम विजेता रही.

फाइनल मुकाबले में कोल्हान प्रमंडल ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल को 4-3 से हराया.

वहीं अंडर -17 बालक वर्ग में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की टीम चैम्पियन रही. फाइनल में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल ने दक्षिणी छोटानागपुर को टाइब्रेकर में 3-2 से पराजित कर खिताब जीता.

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री उमाशंकर सिंह ने विजेता-उपविजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

इस फाइनल मुकाबले को देखने बड़ी संख्या में दर्शकगण पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मैच को कवर करने बहुत से मिडिया और यूट्यूब भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक श्री आदित्य रंजन, साइ रांची के पूर्व प्रभारी श्री सुशील कुमार वर्मा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग सहित अन्य मौजूद थे.

सुब्रतो कप फुटबॉल : उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और संथाल जीते

रांची | 63वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में किया जा रहा है.

रविवार को प्रतियोगिता के छः मैच खेलेंगे जिसमें उत्तरी छोटानागपुर की बालक टीम और दक्षिणी छोटानागपुर की बालिका टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज किया.

अंडर-17 बालिका वर्ग में उत्तरी छोटानागपुर की बालिका टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पलामू को 17 गोल से पराजित किया. एक अन्य मुकाबले में दक्षिणी छोटानागपुर ने संथाल को 3-0 से पराजित किया.

अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तरी छोटानागपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पलामू को 24 गोल के बढ़े अंतर से से हराया. एक अन्य मैच में संथाल परगना ने कोल्हान को 3-0 से पराजित किया.

अंडर-15 बालक वर्ग में दक्षिणी छोटानागपुर ने उत्तरी छोटानागपुर को 2-0 से पराजित किया और इसके बाद संथाल परगना ने पलामू को 4-1 से पराजित किया.