हजारीबाग | राष्ट्रीय जुनियर U-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 लिए झारखंड टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया. इस ओपन ट्रायल में लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें से 30 खिलाड़ियों का चयन झारखंड कैम्प के लिए किया गया.
ट्रायल में हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, रांची, गुमला, जमशेदपुर, चाईबासा, बोकारो के खिलाड़ी बहुत संख्या में मौजूद थे.
ये कैम्प भुसूर नामकोम रांची में रखा गया है जहां खिलाड़ी 1 अगस्त तक कोच की निगरानी में अभ्यास करेंगे.
इस मौके पर आशिष बोस, सुभाष, अविनाश इत्यादि मौजूद थे.