Category: Blog

Blog

झारखंड जुनियर बालिका U 17 वर्ग का ट्रायल सम्पन्न

 

Jharkhand football

हजारीबाग | राष्ट्रीय जुनियर U-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 लिए झारखंड टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया. इस ओपन ट्रायल में लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें से 30 खिलाड़ियों का चयन झारखंड कैम्प के लिए किया गया.

ट्रायल में हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, रांची, गुमला, जमशेदपुर, चाईबासा, बोकारो के खिलाड़ी बहुत संख्या में मौजूद थे.

ये कैम्प भुसूर नामकोम रांची में रखा गया है जहां खिलाड़ी 1 अगस्त तक कोच की निगरानी में अभ्यास करेंगे.

इस मौके पर आशिष बोस, सुभाष, अविनाश इत्यादि मौजूद थे.

आज जुनियर झारखंड U 17 बालिका फुटबॉल ट्रायल

हजारीबाग | राष्ट्रीय जुनियर U-17 फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 लिए बालिका टीम का ओपन ट्रायल शुक्रवार दिनांक 19 जुलाई को हजारीबाग में रखा गया है.

3 अगस्त से 10 अगस्त तक अनाअनंतपुर आन्ध्र प्रदेश में होने वाले इस प्रतियोगिता में झारखंड टीम को आन्ध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.

जिस खिलाड़ी का जन्म तिथि 1 जनवरी 2008 और 1 जनवरी 2009 है वो इस ट्रायल में भाग लें सकते हैं, साथ ही खिलाड़ियों का सी.आर.एस. होना अनिवार्य है.

रांची लीग : जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स एफसी चरदी फाइनल में

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर सिक्स के अंतिम दिन के दो मैच खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में खेले गए।

 

पहला मैच तरूण घोष एफसी और स्टार वारियर्स एफसी के बीच खेला गया. जिसे स्टार वारियर्स एफसी ने 2-1 से जीता. ये मैच सेमीफाइनल के बराबर था. दोनों टीमें पहले हाफ तक कोई गोल नहीं किया.

दुसरे हाफ के 43वें मिनट में स्टार वारियर्स की ओर से यमुना कुमारी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मैच के 52वें मिनट में डी बॉक्स के बाहर एक और मौका जिसे बिन्नी कुमारी ने फ्री किक के जरिए गोल किया.

तरूण घोष एफसी ने एक के बाद एक कई हमला किया और मैच के 64वें मिनट में अनीता कुमारी ने टीम के लिए गोल किया.

रैफरी की अंतिम सीटी के साथ ही स्टार वारियर्स के खिलाड़ी मैदान के चारों ओर खुशी मनाने लगे और तरूण घोष एफसी के खिलाड़ी काफी निराश दिखे. इसी के साथ स्टार वारियर्स एफसी मैच 2-1 से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गई.

दुसरा मैच लिटिल एंजेल गोवा रेड और जय जवान एफसी के बीच खेला गया. जय जवान की टीम पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी क्योंकि वो पहले मैच  1-0 से हार गई थी.

ए ग्रुप में दिलचस्प परिस्थिति बन गई थी. जेएसएसपीएस के दो मैच में एक जीत 1-0 और एक ड्रॉ 0-0 के साथ 4 अंक थे. लिटिल एंजेल गोवा रेड के एक मैच  ड्रॉ क से 1 अंक था. उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच को कम से कम 2-0 अंतर से जीतना था.

मैच जैसे ही शुरू हुआ दोनों ही ओर से लगातार हमले पर हमले कर रहे थे. मैच के 11वें मिनट में दाएं छोर से एक खुबसूरत पास को बिमला कुमारी ने गोल में डालने में कोई ग़लती नही की और जय जवान एफसी को 1-0 से बढ़त दिला दिया.

दुसरे हाफ में अलीशा तिग्गा ने 33वें मिनट में गोल कर टीम के स्कोर को 2-0 कर दिया. समय जैसे जैसे गुजर रहा था लिटिल एंजेल गोवा रेड के टीम पर दबाव उतना ही बढ़ रहा था. 44वें मिनट में अलीशा तिग्गा ने अपने टीम के लिए तीसरा गोल कर मैच को एक तरफ कर दिया.

लिटिल एंजेल गोवा रेड ने बहुत कोशिश की, टीम को झटका तब लगा जब गोलकीपर गोल बचाने के क्रम में चोटिल हो गई और उसे मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा, टीम गोल करने में कामयाब नहीं रही और ये मैच जय जवान एफसी डिबडीह ने 3-0 से जीता.

फाइनल मैच के तारीख की घोषणा बहुत जल्द किया जाएगा.

 

 

 

Dr. RamDayal Munda स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

पद्मश्री Dr. RamDayal Munda स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

पद्मश्री डॉ॰ रामदयाल मुण्डा की जयंती पर झारखण्ड की राजधानी रांची के रांची कॉलेज फुटबॉल मैदान में 3 लाख ईनामी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. 8 दिनों तक होने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. पद्मश्री डॉ॰ रामदयाल मुण्डा की स्मृति में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी अपने खेल का प्रर्दशन करेंगे.

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख 50 हजार रुपये, उपविजेता टीम को 1 लाख रुपये और 50000-50000 रुपये दोनों सेमीफाइनल पहुंचने वाली टीमों को दिया जाएगा.

प्रतियोगिता का ईनाम

प्रथम पुरस्कार            : 150000 रुपये और ट्रॉफी
द्वितिय पुरस्कार          : 100000 रुपये और ट्रॉफी
सेमीफाईनलिस्ट टीम : 50000-50000 रुपये

पद्मश्री डॉ॰ रामदयाल मुण्डा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 16 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. पहले ग्रुप में मेकॉन स्पॉटस रांची, राज स्पॉटस बुण्डू, नाईन बुलेट कवाली, ए. आर. रोयल नगड़ी, हेहल स्पॉटिंग रांची, राजा स्पॉटस बरियातू, चितरकोटा एफ.सी., जे.जे. चुट्टू रांची टीमें हैं और दुसरे ग्रुप में बी.पी.एस.एस. दुबलिया, अरसीता क्लब रांची, अनिश लकड़ा क्लब रांची, सतीयारी टोली रांची, बांधगाड़ी एफ.सी., हूलहून्डू एफ.सी., जी.एफ.सी. गाड़ी होटोवार, मामा स्पॉटिंग रातू टीमों को रखा गया है.

ग्रुप ‘‘ए’’

  1. मेकॉन स्पॉटस रांची
  2. राज स्पॉटस बुण्डू
  3. नाईन बुलेट कवाली
  4. ए. आर. रोयल नगड़ी
  5. हेहल स्पॉटिंग रांची
  6. राजा स्पॉटस बरियातू
  7. चितरकोटा एफ.सी.
  8. जे.जे. चुट्टू

ग्रुप ‘‘बी’’

  1. बी.पी.एस.एस. दुबलिया
  2. अरसीता क्लब रांची
  3. अनिश लकड़ा क्लब रांची
  4. सतीयारी टोली रांची
  5. बांधगाड़ी एफ.सी.
  6. हूलहून्डू एफ.सी.
  7. जी.एफ.सी. गाड़ी होटोवार
  8. मामा स्पॉटिंग रातू

इनेक बीच नॉक आउट चरण में मैच खेले जाएंगे दोनों ग्रुप से एक-एक टीम फाईनल मैच के लिए प्रवेश करेंगी और उनके बीच फाईनल मैच बुधवार 30 अगस्त को खेला जाएगा. इसकी जानकारी अयोजन समिति के सचिव कृष्णा भगत ने दिया.

News #1

सुपर संडे लीग : आज 6 अगस्त के सभी मैच रद्द
6 अगस्त को खेले जाने वाले सभी मैच को किन्ही कारणों से रद्द किया गया
Click Here
सुपर संडे लीग : 13 अगस्त के सभी मैच भुसूर मैदान में होंगे
सबई बागान में होने वाले मैच को भुसूर फुटबॉल मैदान में खेला जाएगा।
Click Here
सुपर संडे लीग : रविवार हो चार दिग्गज टीमें होंगी आमने-सामने
13 अगस्त को होने वाले लीग मैच में श्याम एफ.सी. बनाम जसपुरीया एफ.सी. और सुरूद एफ.सी. बनाम लाल बादशाह एकेडमी से भिड़गें
Click Here
Previous slide
Next slide

blog about

JHARSPORTS

about us

our facilities

We will coach you and help you achieve your health goals. At garage, we can help you every step of the way. Join our family and own your fitness. What are you waiting for? Take the first step today.

our staff

We will coach you and help you achieve your health goals. At garage, we can help you every step of the way. Join our family and own your fitness. What are you waiting for? Take the first step today.

our plans

We will coach you and help you achieve your health goals. At garage, we can help you every step of the way. Join our family and own your fitness. What are you waiting for? Take the first step today.