Category: Ranchi Women Football League

Ranchi Women Football League 2024
Late Amitabh Choudhary Memorial

स्टार वॉरियर्स ने जीता खिताब

Ranchi Women Football league

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के फाइनल में स्टार वॉरियर्स ने जेएसएसपीएस होटवार को ट्राईब्रेकर में 4-2 से हरा कर रांची महिला लीग का खिताब अपने नाम किया।

रोमांचक फाइनल मैच में दोनों ही टीम अपने चरम पर खेली। लगातार आक्रमण पर आक्रमण और बेहतरीन मूव से टीमें हर पल दाव बदल रही थी। जेएसएसपीएस के खिलाड़ी पुरे मैच में दबाव बना कर रखा। पर वो उसे गोल में तबदिल नहीं कर सकी।

ओरमांझी कस्तूरबा स्कूल की बालिका बैंड ने मैच के पहले अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया और दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। इसके बाद आदिवासी कलाकारों ने शहनाई व ढोल नगाड़े से नागपुरी धुन पर ऐसा समां बांधा की दर्शक झुमने को मजबूर हो गये।

लीग में शामिल सभी टीमों के कोच-मैनेजर को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी निर्मल कौर ने विनर और विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुप्रीमकोर्ट अभिषेक चौधरी ने रनर टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के मौके पर साईं के पुर्व फुटबॉल कोच सुनील कुमार, जेएसएसपीएस के मुकुल टोप्पो, सीएए के महासचिव आसिफ नईम, रेफरी फरीद खान, आशीष बोस सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थीत थे।

इसके अलावे प्लेयर ऑफ द सीरीज और वूमेन ऑफ द मैच, स्टार वारियर्स चरदी कांके की दिव्यानी लिंडा को,

बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट जेएसएसपीएस होटवार की अनीशा उरांव को,

बेस्ट स्कोरर जय जवान डिबडिह की अलिशा तिग्गा को

और ब्लू पैंथर टाटीसिलवे की नाम्या को राइजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।

रांची महिला फुटबॉल लीग | फाइनल में मुकाबला जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स के बीच

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के फाइनल मैच की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. ये मैच वृहस्पतिवार 18 जुलाई को खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स चरदी कांके बीच होगा.

आयोजक (सीएए) के सचिव ने बताया कि 18 जुलाई दोपहर 12 बजे से स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ज्ञात हो कि 20 जून 2024 से शुरू हुआ, महिला फुटबॉल लीग के फाइनल के मुकाबले नहीं हुए हैं. 19 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया और उनमें से जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स चरदी कांके फाइनल पहुंचे.

देखना दिलचस्प होगा दोनों टीमों में से कौन सी टीम इस फाइनल मुकाबले को जीत कर खिताब अपने नाम करती है.

महिला फुटबॉल टूर्नामेंट अपडेट :

स्व. फादर नोवल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 में 8 टीमें हिस्सा ले रही है, सभी मैच हुलहुन्डू फुटबॉल मैदान में खेलें जाएंगे. फाइनल 15 अगस्त को खेला जाएगा.

सुपर सिक्स : स्टार वारियर्स और जेएसएसपीएस जीती

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर सिक्स के आज दो मैच  खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में खेले गए।

पहला मैच युवा क्लब और स्टार वारियर्स एफसी के बीच खेला गया. बेहद संघर्षपूर्ण मैच में स्टार वारियर्स एफसी की टीम 1-0 से विजय रही. युवा क्लब ने गोल करने की भरसक कोशिश की पर गोल नहीं कर सकी.

इस लीग में युवा क्लब ओरमांझी का सफर यही पर समाप्त हो गया. सुपर सिक्स के दो मैच में कोई मैच नहीं जीत सकी.

सुपर सिक्स ग्रुप बी में तरूण घोष एफसी और स्टार वारियर्स एफसी दोनों टीमें एक-एक जीती है. सोमवार 8 जुलाई को दोनों के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. जिसे जितने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी.

सुपर सिक्स का दुसरा मैच जेएसएसपीएस और जय जवान एफसी डिबडीह के बीच खेला गया. बेहद रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें कांटे की टक्कर की थी, पर जेएसएसपीएस की ओर से बबिता कुमारी ने पहले हाफ में गोल किया और 1-0 की बढ़त दिलाई, जिसे अंत तक बरकरार रखा.

लीग मुकाबले में अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम जय जवान एफसी डिबडीह, इस मुकाबले को भी उसी तरह खेला पर गोल करने में नाकामयाब रही. इसी के साथ जय जवान एफसी डिबडीह का भी लीग में सफर यही खत्म होता है.

क्योंकि इस ग्रुप के पहले मैच में लिटिल एंजेल गोवा रेड और जेएसएसपीए के बीच ड्रॉ रहा था. जिस कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. जेएसएसपीएस ने इस मैच को जीत कर 3 महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिया है. जिससे उसके 4 अंक हो गए हैं.

इस ग्रुप में मुकदमा दिलचस्प बना गया है. 8 जुलाई को खेले जाने वाला मैच लिटिल एंजेल गोवा रेड और जय जवान एफसी डिबडीह के बीच होगा.

 

8 जुलाई के मैच :

दोपहर 2:30 बजे स्टार वारियर्स एफसी बनाम तरूण घोष एफसी

दोपहर 3:30 बजे लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जय जवान एफसी डिबडीह

 

तरूण घोष एफसी जीती, लिटिल एंजेल गोवा रेड और जेएसएसपीएस के बीच मैच ड्रॉ

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर सिक्स के पहले मैच में लिटिल एंजेल गोवा रेड और जेएसएसपीएस के बीच मैच ड्रॉ रहा.

खेले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमें पुरे मैच में कोई गोल नहीं कर सकी. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से लैस जेएसएसपीएस की टीम ने मैच शुरू होते ही ताबड़तोड़ हमला किया. कई बेहतरीन मूव बनाए पर लिटिल एंजेल गोवा रेड की रक्षापंक्ति ने सभी हमलों को विफल कर दिया.

जेएसएसपीएस ने लगभग चार से पांच आसान मौके गंवाए जिसमें वो गोल कर सकती थी. उनके तीन से चार गेंद गोल बार से टकराकर बाहर चले गए. लिटिल एंजेल गोवा रेड की पुरी टीम आज अलग ही रंग में दिखी सभी खिलाड़ीयों एकजुट होकर खेली. उन्हें भी दो मौके मिले थे पर वो उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके.

दुसरा मैच तरूण घोष एफसी धुर्वा और युवा क्लब ओरमांझी के बीच खेला गया. जिसमें तरूण घोष एफसी ने युवा क्लब को 2-1 से हरा कर पुरे अंक हासिल कर लिया.

दोनों ही टीमें बहुत ही जबरदस्त मैच खेली. कहीं पर भी वो एक दुसरे से उन्निस नहीं दिखी. तरूण घोष एफसी की डिफेंस लाईन ने कसम खा रखी हो कि आज किसी भी हामलें को धराशाई करने की.

इधर युवा क्लब के फॉरवर्ड और मिडफील्डर का तालमेल देखने लायक था, बार बार राइट और लेफ्ट साइड से हमले पर हमले करे जा रही थी.

मैच के पहले हाफ के 24वें मिनट में युवा क्लब के खिलाड़ी के द्वारा डी के अंदर हेन्ड बॉल हो जाने के कारण पेनल्टी मिला जिसे तरूण घोष एफसी की ओर से अनुभवी सीमा किस्पोट्टा ने उसे गोल में बदलकर कर गोल स्कोर 1-0 कर दिया.

दुसरे हाफ के 45वें मिनट में तरूण घोष एफसी ने एक काउंटर अटैक किया और रोशनी वर्मा ने उसे गोल में बदलकर कर अंतर को 2-0 कर दिया. युवा क्लब की ओर से पूजा कुमारी ने 52वें मिनट में एक गोल कर जीत के अंतर को 2-1 कर दिया जो अंत तक बनी रही.

रविवार 7 जुलाई के मैच :

दोपहर 2:30 बजे युवा क्लब ओरमांझी बनाम स्टार वारियर्स एफसी चरदी

दोपहर 3:30 बजे जेएसएसपीएस बनाम जय जवान क्लब डिबडीह

फुटबॉल : सुपर 6 मैच । लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जेएसएसपीएस

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर सिक्स के मैच आज से खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में खेले जाएंगे।

6 जुलाई दोपहर 2:30 बजे लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जेएसएसपीएस,

आज लिटिल एंजेल गोवा रेड और जेएसएसपीएस के बीच पहला मैच खेला जाएगा. जेएसएसपीएस लीग चरण के ग्रुप बी की शीर्ष टीम है और लिटिल एंजेल गोवा रेड संयुक्त रूप से ग्रुप ए की शीर्ष टीम है इसके साथ तरूण घोष एफसी भी शीर्ष पर थी. जेएसएसपीएस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ीयों के साथ मैदान में उतरेगी. वही लिटिल एंजेल गोवा रेड की टीम अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं हारी है. दोनों ही टीमें इस महत्वपूर्ण मैच को जीत कर पुरे अंक लेना चाहेगें.

6 जुलाई दोपहर 3:30 बजे युवा क्लब बनाम तरूण घोष एफसी

दुसरा मैच युवा क्लब ओरमांझी और तरूण घोष एफसी धुर्वा के बीच होगा. युवा क्लब रांची की प्रसिद्ध क्लब में से एक है उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है पुरी टीम संतुलित है अब देखना होगा कि वो इस मैच में भी उसी प्रदर्शन को दोहरा पाते है या नहीं. तरूण घोष एफसी अपने ग्रुप में शीर्ष रही है और उसके कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुकी है जिसका लाभ उन्हें पुरे लीग चरण में हुआ है देखना दिलचस्प होगा की आज वे किस तरह का खेल खेलेंगे.

कल के सुपर सिक्स के मैच:

7 जुलाई दोपहर 2:30 बजे युवा क्लब बनाम स्टार वारियर्स एफसी

7 जुलाई दोपहर 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम जेएसएसपीए