Category: News

News

रांची लीग : जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स एफसी चरदी फाइनल में

images 40 2

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर सिक्स के अंतिम दिन के दो मैच खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में खेले गए।

 

पहला मैच तरूण घोष एफसी और स्टार वारियर्स एफसी के बीच खेला गया. जिसे स्टार वारियर्स एफसी ने 2-1 से जीता. ये मैच सेमीफाइनल के बराबर था. दोनों टीमें पहले हाफ तक कोई गोल नहीं किया.

दुसरे हाफ के 43वें मिनट में स्टार वारियर्स की ओर से यमुना कुमारी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मैच के 52वें मिनट में डी बॉक्स के बाहर एक और मौका जिसे बिन्नी कुमारी ने फ्री किक के जरिए गोल किया.

तरूण घोष एफसी ने एक के बाद एक कई हमला किया और मैच के 64वें मिनट में अनीता कुमारी ने टीम के लिए गोल किया.

रैफरी की अंतिम सीटी के साथ ही स्टार वारियर्स के खिलाड़ी मैदान के चारों ओर खुशी मनाने लगे और तरूण घोष एफसी के खिलाड़ी काफी निराश दिखे. इसी के साथ स्टार वारियर्स एफसी मैच 2-1 से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गई.

दुसरा मैच लिटिल एंजेल गोवा रेड और जय जवान एफसी के बीच खेला गया. जय जवान की टीम पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी क्योंकि वो पहले मैच  1-0 से हार गई थी.

ए ग्रुप में दिलचस्प परिस्थिति बन गई थी. जेएसएसपीएस के दो मैच में एक जीत 1-0 और एक ड्रॉ 0-0 के साथ 4 अंक थे. लिटिल एंजेल गोवा रेड के एक मैच  ड्रॉ क से 1 अंक था. उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच को कम से कम 2-0 अंतर से जीतना था.

मैच जैसे ही शुरू हुआ दोनों ही ओर से लगातार हमले पर हमले कर रहे थे. मैच के 11वें मिनट में दाएं छोर से एक खुबसूरत पास को बिमला कुमारी ने गोल में डालने में कोई ग़लती नही की और जय जवान एफसी को 1-0 से बढ़त दिला दिया.

दुसरे हाफ में अलीशा तिग्गा ने 33वें मिनट में गोल कर टीम के स्कोर को 2-0 कर दिया. समय जैसे जैसे गुजर रहा था लिटिल एंजेल गोवा रेड के टीम पर दबाव उतना ही बढ़ रहा था. 44वें मिनट में अलीशा तिग्गा ने अपने टीम के लिए तीसरा गोल कर मैच को एक तरफ कर दिया.

लिटिल एंजेल गोवा रेड ने बहुत कोशिश की, टीम को झटका तब लगा जब गोलकीपर गोल बचाने के क्रम में चोटिल हो गई और उसे मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा, टीम गोल करने में कामयाब नहीं रही और ये मैच जय जवान एफसी डिबडीह ने 3-0 से जीता.

फाइनल मैच के तारीख की घोषणा बहुत जल्द किया जाएगा.

 

 

 

फुटबॉल : सुपर 6 के मैच कल से शुरू

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सभी लीग चरण के मैच सम्पन्न हुए. जिसमें 6 टीम अगले चरण में पहुंच गई है.

इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में लिटिल एंजेल गोवा रेड, जेएसएसपीएस, जय जवान डिबडीह और ग्रुप बी में युवा क्लब, स्टार वारियर्स एफसी, तरूण घोष एफसी में रखा गया है.

अगले चरण के मैच शनिवार 6 जुलाई से प्रेक्टिस मैदान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, होटवार में खेलें जाएंगे.

6 जुलाई दोपहर 2:30 बजे लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जेएसएसपीएस, और 3:30 बजे युवा क्लब बनाम तरूण घोष एफसी के बीच खेला जाएगा.

7 जुलाई दोपहर 2:30 बजे युवा क्लब बनाम स्टार वारियर्स एफसी और 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम जेएसएसपीए के बीच खेला जाएगा.

8 जुलाई दोपहर 2:30 बजे तरूण घोष एफसी बनाम स्टार वारियर्स एफसी और 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम लिटिल एंजेल गोवा रेड के बीच खेला जाएगा.

ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी.

 

 

संडे सुपर लीग : फाइनल मैच स्थगित, नई तीथि की घोषणा जल्द

3 सितम्बर को होने वाली संडे सुपर लीग के फाइनल मैच को किन्ही तकनीकी कारणों से स्थगित किया जा रहा हैं. जल्द की नई तीथि की घोषणा कर दी जाएगी.

SSL अंतिम पड़ाव की ओर

27 अगस्त 2023 को सुपर संडे लीग के अंतिम दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच भुसूर फुटबॉल मैदान में और दुसरा मैच बरवे फुटबॉल मैदान ओरमंझी में खेला जाएगा.

पहला मैच : भुसूर मैदान में सुबह 8 बजे से श्याम FC खुंटी बनाम सूरत FC नामकोम के बीच खेला जाएगा.

दुसरा मैच : बरवे मैदान ओरमांझी में दोपहर 2 बजे से युवा इंडिया ओरमांझी बनाम लिटिल एंजेल गोवा कांके के बीच खेला जाएगा.

अभी तक प्वाइंट टेबल में टॉप रही टीम सूरत एफसी लीग चरण के अपने अंतिम मुकाबले में टीम खूंटी श्याम एफसी खूंटी के साथ मात्र एक औपचारिक ही है क्योंकि सूरत एफसी नामकोम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है श्याम एफसी खूंटी अपने अंतिम मैच में एक अच्छा मैच खेलकर अपने सफर का अंत करना चाहेगी.

उधर दूसरे मैच में युवा इंडिया ओरमांझी और लिटिल एंजेल गोवा कांके के बीच खेला जाना है यह एक रोमांचक मुकाबला होगा क्योंकि युवा इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच कम से कम दो गोल के अंतर से जीतना बेहद जरूरी है.

सुपर संडे फुटबॉल लीग के अंतिम राउंड में यह दोनों मुकाबले खेले जाने हैं इसके साथ ही लीग चरण के सभी मैच पूरे हो जाएंगे. कल आज के इन मुकाबलाओं से ही फाइनल की दो टीम या कहें एक टीम पहुंचेगी क्योंकि सूरत एफसी पहले ही फाइनल के लिए जगह बनाने में सफल रही है.

Dr. RamDayal Munda स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

पद्मश्री Dr. RamDayal Munda स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

पद्मश्री डॉ॰ रामदयाल मुण्डा की जयंती पर झारखण्ड की राजधानी रांची के रांची कॉलेज फुटबॉल मैदान में 3 लाख ईनामी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. 8 दिनों तक होने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. पद्मश्री डॉ॰ रामदयाल मुण्डा की स्मृति में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी अपने खेल का प्रर्दशन करेंगे.

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख 50 हजार रुपये, उपविजेता टीम को 1 लाख रुपये और 50000-50000 रुपये दोनों सेमीफाइनल पहुंचने वाली टीमों को दिया जाएगा.

प्रतियोगिता का ईनाम

प्रथम पुरस्कार            : 150000 रुपये और ट्रॉफी
द्वितिय पुरस्कार          : 100000 रुपये और ट्रॉफी
सेमीफाईनलिस्ट टीम : 50000-50000 रुपये

पद्मश्री डॉ॰ रामदयाल मुण्डा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 16 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. पहले ग्रुप में मेकॉन स्पॉटस रांची, राज स्पॉटस बुण्डू, नाईन बुलेट कवाली, ए. आर. रोयल नगड़ी, हेहल स्पॉटिंग रांची, राजा स्पॉटस बरियातू, चितरकोटा एफ.सी., जे.जे. चुट्टू रांची टीमें हैं और दुसरे ग्रुप में बी.पी.एस.एस. दुबलिया, अरसीता क्लब रांची, अनिश लकड़ा क्लब रांची, सतीयारी टोली रांची, बांधगाड़ी एफ.सी., हूलहून्डू एफ.सी., जी.एफ.सी. गाड़ी होटोवार, मामा स्पॉटिंग रातू टीमों को रखा गया है.

ग्रुप ‘‘ए’’

  1. मेकॉन स्पॉटस रांची
  2. राज स्पॉटस बुण्डू
  3. नाईन बुलेट कवाली
  4. ए. आर. रोयल नगड़ी
  5. हेहल स्पॉटिंग रांची
  6. राजा स्पॉटस बरियातू
  7. चितरकोटा एफ.सी.
  8. जे.जे. चुट्टू

ग्रुप ‘‘बी’’

  1. बी.पी.एस.एस. दुबलिया
  2. अरसीता क्लब रांची
  3. अनिश लकड़ा क्लब रांची
  4. सतीयारी टोली रांची
  5. बांधगाड़ी एफ.सी.
  6. हूलहून्डू एफ.सी.
  7. जी.एफ.सी. गाड़ी होटोवार
  8. मामा स्पॉटिंग रातू

इनेक बीच नॉक आउट चरण में मैच खेले जाएंगे दोनों ग्रुप से एक-एक टीम फाईनल मैच के लिए प्रवेश करेंगी और उनके बीच फाईनल मैच बुधवार 30 अगस्त को खेला जाएगा. इसकी जानकारी अयोजन समिति के सचिव कृष्णा भगत ने दिया.