images 40 1

सुब्रतो कप फुटबॉल : उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और संथाल जीते

रांची | 63वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में किया जा रहा है.

रविवार को प्रतियोगिता के छः मैच खेलेंगे जिसमें उत्तरी छोटानागपुर की बालक टीम और दक्षिणी छोटानागपुर की बालिका टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज किया.

अंडर-17 बालिका वर्ग में उत्तरी छोटानागपुर की बालिका टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पलामू को 17 गोल से पराजित किया. एक अन्य मुकाबले में दक्षिणी छोटानागपुर ने संथाल को 3-0 से पराजित किया.

अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तरी छोटानागपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पलामू को 24 गोल के बढ़े अंतर से से हराया. एक अन्य मैच में संथाल परगना ने कोल्हान को 3-0 से पराजित किया.

अंडर-15 बालक वर्ग में दक्षिणी छोटानागपुर ने उत्तरी छोटानागपुर को 2-0 से पराजित किया और इसके बाद संथाल परगना ने पलामू को 4-1 से पराजित किया.