फोटो फाइनल
रांची | स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 63 वां राज्य स्तरीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेलगांव होटवार के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में संपन्न हुआ.
20 जुलाई से 22 जुलाई तक चले इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया. जिसमें अंडर 15, 17 बालक वर्ग और अंडर 17 बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
अंडर -17 बालिका वर्ग में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की टीम विजेता रही. फाइनल में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को 2-0 से हराया.
ललीता कुमारी (द.छ.) को प्लेयर ऑफ द मैच, अनुष्का कुमारी (उ.छ.) प्लेयर ऑफ द सीरीज और अनिशा उरांव (द.छ.) को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया.
अंडर 15 बालक वर्ग में संथाल परगना प्रमंडल की टीम विजेता रही.
फाइनल मुकाबले में कोल्हान प्रमंडल ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल को 4-3 से हराया.
वहीं अंडर -17 बालक वर्ग में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की टीम चैम्पियन रही. फाइनल में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल ने दक्षिणी छोटानागपुर को टाइब्रेकर में 3-2 से पराजित कर खिताब जीता.
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री उमाशंकर सिंह ने विजेता-उपविजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
इस फाइनल मुकाबले को देखने बड़ी संख्या में दर्शकगण पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मैच को कवर करने बहुत से मिडिया और यूट्यूब भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक श्री आदित्य रंजन, साइ रांची के पूर्व प्रभारी श्री सुशील कुमार वर्मा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग सहित अन्य मौजूद थे.