रांची : नवा भुसूर नामकोम में जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. नया भुसूर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच लिटिल स्टार बनाम ब्लैक टाइगर के बीच खेला गया. इसमें लिटिल स्टार ने सभी को चौंकाते हुए स्टार खिलाड़ियों सुसज्जित टीम ब्लैक टाइगर को 4-1 से पराजित किया.
दूसरा मैच सनराइजर्स दलादिली बनाम हथोन कोड़ा सत्यारी टोली के बीच खेला गया। इसमें दलादिली की टीम ने 2-0 से जीत हासिल की।
क्वार्टर फाइनल मैच लिटिल स्टार बनाम सनराइजर्स दलादिली के बीच खेला गया. जिसमें लिटिल स्टार की टीम ने 3-1 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाया.
संयोजक रितेश उरांव के अनुसार टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 16 टीमें व बालिका वर्ग में 8 टीमें भाग ले रही हैं. मौके पर मुखिया पुष्पा तिर्की, जीता कच्छप, नन्हे कच्छप, बिरिस मिंज, राज कच्छप, गोपाल चौधरी, मुख्य संरक्षक संदीप मुंडा, ग्रामप्रधान राजेश टोप्पो, सुरेंद्र महतो, विक्रम उरांव, मुन्ना टोप्पो, अजीत टोप्पो, विक्की, राजेंद्र व रवि आदि उपस्थित थे.
सात दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने किया.