Field with football

आज जुनियर झारखंड U 17 बालिका फुटबॉल ट्रायल

हजारीबाग | राष्ट्रीय जुनियर U-17 फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 लिए बालिका टीम का ओपन ट्रायल शुक्रवार दिनांक 19 जुलाई को हजारीबाग में रखा गया है.

3 अगस्त से 10 अगस्त तक अनाअनंतपुर आन्ध्र प्रदेश में होने वाले इस प्रतियोगिता में झारखंड टीम को आन्ध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.

जिस खिलाड़ी का जन्म तिथि 1 जनवरी 2008 और 1 जनवरी 2009 है वो इस ट्रायल में भाग लें सकते हैं, साथ ही खिलाड़ियों का सी.आर.एस. होना अनिवार्य है.