रांची: नवा आदिवासी क्लब पोखर टोली एयरपोर्ट रांची के तत्वाधान में महात्मा गांधी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका आगाज दिनांक 26 सितम्बर से हो गया, जो 2 अक्टुबर 2024 तक चलेगा. 7 दिन तक चलने वाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच पोखर टोली एयरपोर्ट फुटबॉल मैदान में खेले जाएंगे. फाइनल मैच 2 अक्टुबर को गांधी जयंती के दिन खेला जाएगा. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
ग्रुप ए में एफसी खुंटी, एस.टी.एफ. नगड़ी, आइ.एफ.ए. धुर्वा, पवन स्पोर्टस, आर.एस. बांधगाड़ी, सनराइज क्लब दलादिली, मेकॉन स्पोर्टस रांची और हातुकोड़ा सतयारी टोली है.
ग्रुप बी में ए.बी.सी. लटमा, नाइन बुलेट कवाली, समीर 11 छोटा घाघरा, संत जॉन्स रांची, ब्लैक टाइगर, जय मसीह बरियातू, हुलहुन्डू एफ.सी. और नव झारखंड बहुबजार है.
26 सितम्बर, वृहस्पतिवार को उद्घाटन मैच ए.बी.सी. लटमा बनाम नाइन बुलेट कवाली के बीच खेला जाएगा और दुसरा मैच समीर 11 छोटा घाघरा बनाम संत जॉन्स रांची के साथ होगा.