रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के फाइनल में स्टार वॉरियर्स ने जेएसएसपीएस होटवार को ट्राईब्रेकर में 4-2 से हरा कर रांची महिला लीग का खिताब अपने नाम किया।
रोमांचक फाइनल मैच में दोनों ही टीम अपने चरम पर खेली। लगातार आक्रमण पर आक्रमण और बेहतरीन मूव से टीमें हर पल दाव बदल रही थी। जेएसएसपीएस के खिलाड़ी पुरे मैच में दबाव बना कर रखा। पर वो उसे गोल में तबदिल नहीं कर सकी।
ओरमांझी कस्तूरबा स्कूल की बालिका बैंड ने मैच के पहले अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया और दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। इसके बाद आदिवासी कलाकारों ने शहनाई व ढोल नगाड़े से नागपुरी धुन पर ऐसा समां बांधा की दर्शक झुमने को मजबूर हो गये।
लीग में शामिल सभी टीमों के कोच-मैनेजर को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी निर्मल कौर ने विनर और विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुप्रीमकोर्ट अभिषेक चौधरी ने रनर टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के मौके पर साईं के पुर्व फुटबॉल कोच सुनील कुमार, जेएसएसपीएस के मुकुल टोप्पो, सीएए के महासचिव आसिफ नईम, रेफरी फरीद खान, आशीष बोस सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थीत थे।
इसके अलावे प्लेयर ऑफ द सीरीज और वूमेन ऑफ द मैच, स्टार वारियर्स चरदी कांके की दिव्यानी लिंडा को,
बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट जेएसएसपीएस होटवार की अनीशा उरांव को,
बेस्ट स्कोरर जय जवान डिबडिह की अलिशा तिग्गा को
और ब्लू पैंथर टाटीसिलवे की नाम्या को राइजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।