रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के फाइनल मैच की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. ये मैच वृहस्पतिवार 18 जुलाई को खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स चरदी कांके बीच होगा.
आयोजक (सीएए) के सचिव ने बताया कि 18 जुलाई दोपहर 12 बजे से स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ज्ञात हो कि 20 जून 2024 से शुरू हुआ, महिला फुटबॉल लीग के फाइनल के मुकाबले नहीं हुए हैं. 19 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया और उनमें से जेएसएसपीएस और स्टार वारियर्स चरदी कांके फाइनल पहुंचे.
देखना दिलचस्प होगा दोनों टीमों में से कौन सी टीम इस फाइनल मुकाबले को जीत कर खिताब अपने नाम करती है.
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट अपडेट :
स्व. फादर नोवल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 में 8 टीमें हिस्सा ले रही है, सभी मैच हुलहुन्डू फुटबॉल मैदान में खेलें जाएंगे. फाइनल 15 अगस्त को खेला जाएगा.