jharkhand VS Tamilnadu

झारखण्ड सिनियर महिला टीम ने अपने पहले मैच में तामिलनाडु को 3-0 से पराजित किया

नारायणपुर: सिनियर महिला नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखण्ड ने तामिलनाडु को 3-0 से पराजित कर मैच जीता. झारखण्ड की ओर से अमीषा बाखला ने शानदार खेल का परिचय देते हुए, एक के बाद एक 3 गोल कर हैट्रिक किया. उसे मैच ऑफ दा प्लेयर देकर नवाजा गया.

झारखण्ड टीम अपना पहला मैच खेलने के लिए आज मैदान में उतरी, इस बार टीम नेे युवा खिलाड़ीयों को टीम में शामिल किया है. जिसका लाभ टीम को मिला.

मैच के पहले हाफ में ही झारखण्ड टीम ने आक्रमक खेल खेलते हुए 36वें मिनट में अमीषा बाखला ने टीम के लिए गोल कर 1-0 की बढ़त दिलाया. अभी तालिनाडु टीम संभल ही नहीं पाई थी और मैच के 38वें मिनट में अमीषा बाखला ने गोलकिपर के पैरों के बीच से बॉल के गोलपोस्ट में डाल कर स्कोर को 2-0 कर दिया.

मैच के दुसरे हाफ में झारखण्ड टीम ने खेल में आक्रमण जारी रखा. मैच के 62वें मिनट में पहला बदलावा किया, पुजा की जगह रीना ने लिया. मैच के 72वें मिनट में ओर एक शानदार गोल कर अमीषा ने अपना हैट्रिक पुरा किया और झारखण्ड टीम 3-0 से आगे हो गई और इसी गोल अंतर से मैच समाप्त हुआ.

तामिलनाडु टीम ने गोल के अनेक प्रयास किया पर झारखण्ड की रक्षापंत्ति ने सभी को विफल कर दिया. दुसरे हाफ में और तीन खिलाड़ीयों को बदला गया, 82वें मिनट में रिया के जगह संगीता, 92वें मिनट में रोशनी के जगह किरण और नीतु के जगह तारावती ने लिया.

झारखण्ड टीम

प्लेयर लाइनअप
मालती
निशिमा
पूर्णिमा
रिया
एलिज़ाबेद
दिव्यानी
नीतू
अनिता
अमीषा
पूजा
रोशनी

कोचः पारस करमाली

सबसिटियुट प्लेयर
संगीता
तन्नु
किरण
रीना
रानी
तारावती
पुष्पा
अंजलि

 

 

मैच के मुख्य अंशः

Credit : Youtube

Start a Conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *