नारायणपुरः सिनियर महिला नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में उड़ीसा ने झारखण्ड को 4-0 से पराजित किया. उड़ीसा की ओर से मनीषा नायक को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
मैच के पहले हाफ से ही उड़ीसा टीम आक्रमक थी जिसका लाभ उसे 10वें मिनट में दिखा जब शुभद्रा साहु ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाया. उड़ीसा टीम ने पहले हाफ में दो परिर्वतन किए. मैच के 23वें मिनट में सुनीता के स्थान में प्रज्ञान और 29वें मिनट में दीपा के स्थान में मनीषा ने टीम में स्थान लिया. झारखण्ड टीम भी समय-समय पर आक्रमण कर रही थी पर गोल करने में सफल नहीं हो सकी.
मैच के दुसरे हाफ में झारखण्ड टीम ने पहला बदलाव किया, पूजा के स्थान पर रीना ने मैदान में प्रवेश किया. 51वें मिनट में फिर से उड़ीसा टीम ने की ओर से मोनिका ने गोल कर 2-0 की बढ़त दिला दिया. 58वें मिनट में झारखण्ड की ओर से एक और बदलाव किया गया रिया के जगह में संगीता मैदान में उतरी. उड़ीसा की ओर से 59वें मिनट में सुमित्रा ने एक और एक गोल किया.
झारखण्ड टीम खिलाड़ी को बदल रही थी और उड़ीसा टीम गोल करती जा रही थी. 75वें मिनट में झारखण्ड की ओर से दो बदलाव किए गये रोशनी के जगह तारावती और मालती के स्थान में अंजली मैदान में उतरी. पर झारखण्ड के लिए कुछ भी काम नहीं आ रहा था. उड़ीसा की ओर से मैच के 80वें मिनट में मनीषा ने गोल कर गोल के अंतर को 4-0 कर दिया जो अंत तक बरकरार रहा. इसके अलावे उड़ीसा टीम ने भी दो बदलाव किए 90वें मिनट में मनीषा के जगह प्रतिमा और सुमीत्रा के स्थान में इपशिता मैदान में उतरी.
झारखण्ड टीम
प्लेयर लाइनअप
मालती
निशिमा
पूर्णिमा
रिया
एलिज़ाबेद
दिव्यानी
नीतू
अनिता
अमीषा
पूजा
रोशनी
कोचः पारस करमाली
सबसिटियुट प्लेयर
संगीता
तन्नु
किरण
रीना
रानी
तारावती
पुष्पा
अंजलि
मैच के मुख्य अंशः
Credit : Youtube