फुटबॉल : सुपर 6 मैच । लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जेएसएसपीएस

images 40

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग के सुपर सिक्स के मैच आज से खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पेलेक्स होटवार के फुटबॉल प्रेक्टिस मैदान में खेले जाएंगे।

6 जुलाई दोपहर 2:30 बजे लिटिल एंजेल गोवा रेड बनाम जेएसएसपीएस,

आज लिटिल एंजेल गोवा रेड और जेएसएसपीएस के बीच पहला मैच खेला जाएगा. जेएसएसपीएस लीग चरण के ग्रुप बी की शीर्ष टीम है और लिटिल एंजेल गोवा रेड संयुक्त रूप से ग्रुप ए की शीर्ष टीम है इसके साथ तरूण घोष एफसी भी शीर्ष पर थी. जेएसएसपीएस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ीयों के साथ मैदान में उतरेगी. वही लिटिल एंजेल गोवा रेड की टीम अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं हारी है. दोनों ही टीमें इस महत्वपूर्ण मैच को जीत कर पुरे अंक लेना चाहेगें.

6 जुलाई दोपहर 3:30 बजे युवा क्लब बनाम तरूण घोष एफसी

दुसरा मैच युवा क्लब ओरमांझी और तरूण घोष एफसी धुर्वा के बीच होगा. युवा क्लब रांची की प्रसिद्ध क्लब में से एक है उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है पुरी टीम संतुलित है अब देखना होगा कि वो इस मैच में भी उसी प्रदर्शन को दोहरा पाते है या नहीं. तरूण घोष एफसी अपने ग्रुप में शीर्ष रही है और उसके कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुकी है जिसका लाभ उन्हें पुरे लीग चरण में हुआ है देखना दिलचस्प होगा की आज वे किस तरह का खेल खेलेंगे.

कल के सुपर सिक्स के मैच:

7 जुलाई दोपहर 2:30 बजे युवा क्लब बनाम स्टार वारियर्स एफसी

7 जुलाई दोपहर 3:30 बजे जय जवान डिबडीह बनाम जेएसएसपीए