27 अगस्त 2023 को सुपर संडे लीग के अंतिम दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच भुसूर फुटबॉल मैदान में और दुसरा मैच बरवे फुटबॉल मैदान ओरमंझी में खेला जाएगा.
पहला मैच : भुसूर मैदान में सुबह 8 बजे से श्याम FC खुंटी बनाम सूरत FC नामकोम के बीच खेला जाएगा.
दुसरा मैच : बरवे मैदान ओरमांझी में दोपहर 2 बजे से युवा इंडिया ओरमांझी बनाम लिटिल एंजेल गोवा कांके के बीच खेला जाएगा.
अभी तक प्वाइंट टेबल में टॉप रही टीम सूरत एफसी लीग चरण के अपने अंतिम मुकाबले में टीम खूंटी श्याम एफसी खूंटी के साथ मात्र एक औपचारिक ही है क्योंकि सूरत एफसी नामकोम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है श्याम एफसी खूंटी अपने अंतिम मैच में एक अच्छा मैच खेलकर अपने सफर का अंत करना चाहेगी.
उधर दूसरे मैच में युवा इंडिया ओरमांझी और लिटिल एंजेल गोवा कांके के बीच खेला जाना है यह एक रोमांचक मुकाबला होगा क्योंकि युवा इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच कम से कम दो गोल के अंतर से जीतना बेहद जरूरी है.
सुपर संडे फुटबॉल लीग के अंतिम राउंड में यह दोनों मुकाबले खेले जाने हैं इसके साथ ही लीग चरण के सभी मैच पूरे हो जाएंगे. कल आज के इन मुकाबलाओं से ही फाइनल की दो टीम या कहें एक टीम पहुंचेगी क्योंकि सूरत एफसी पहले ही फाइनल के लिए जगह बनाने में सफल रही है.