5a4433385ae34eb7809d76f673d6d021

सब जुनियर बालिका U-15 वर्ग में झारखंड टीम का शानदार आगाज 4 – 0 से विजय रही

मालदा : सब जुनियर बालिका U-15 वर्ग नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में झारखंड टीम ने शानदार खेल से महाराष्ट्र टीम को 4-0 से पराजित किया. टीम की ओर से मनीषा डुंगडुंग ने 23वें, 66वें, 83वें मिनट में तीन गोल और सोनल मुण्डा ने 57वें मिनट में एक गोल किया. मैच में पुरी तरह पहले हाफ से लेकर दुसरे हाफ तक पुरे मैच में झारखंड के खिलाड़ीयों ने बॉल पर नियंत्रण बनाए रखा. मैच में खिलाड़ियों ने अच्छे तालमेल और आक्रामकता से खेला किसी भी समय महाराष्ट्र टीम को अपने उपर हावी नहीं होने दिया और मैच को 4-0 से अपने नाम किया.

मनीषा डुंगडुंग को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

झारखंड बालिका अंडर-15 टीम के खिलाड़ी

आयुषी कुमारी 1
गौरी सिंह 2
सोनल मुंडा 3
नेंसी मुंडा 4
राखी कुमारी 5
सुनेना टुडू 7
प्रीति कुमारी 8
मनीषा डुंगडुंग 9
दीपिक कुमारी 10
सबरीना कुमारी 11
खुशबू तिग्गा 12
शिला कुमारी 13
झुमकी कुमारी 14
त्रितिका तियु 15
सृष्टि कुमारी 16
लक्ष्मी कुमारी 17
स्वाति मुंडा 18
निधि टोप्पो 19
अनामिका कुमारी 20
प्रीति तिग्गा 21
मौतुशी मंडल 22

मुख्य कोच : पारस करमाली

 

Credit : IFA TV | Tier 1 Group Stage | Maharashtra vs Jharkhand

Start a Conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *