Field with football

नेशनल सब जुनियर बालिका U-15 वर्ग में झारखंड का मुकाबला पंजाब से होगा

मालदा : नेशनल सब जुनियर बालिका U-15 वर्ग में झारखंड टीम का मुकाबला पंजाब से होगा. झारखंड टीम जहां अपना पहला मैच महाराष्ट्र से 4-0 से जीत कर अंक तालिका में प्रथम स्थान पर है वहीं पंजाब की टीम 5 सितंबर को खेले गए मैच में महाराष्ट्र से 2-1 से हारी है और वो अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है.

झारखंड टीम अघोषित अगले चरण में पहुंच चुकी है अगर पंजाब इस मैच को बहुत बड़े अंतर से जीते तो ही कुछ अंतर देखने को मिले. झारखंड टीम अगर ड्रॉ भी खेलती है तो वो अगले चरण में प्रवेश कर जाएगी.

पंजाब के नजरिए से देखा जाए तो अगले चरण में प्रवेश  के लिए उसे झारखंड टीम को 5-0 के बड़े अंतर से हराना होगा जो थोड़ा मुश्किल है अगर दोनों टीमों के खेल को देखा जाए तो लेकिन खेल में पहले से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

झारखंड बनाम पंजाब मैच का सीधा प्रसारण हमारे वेबसाईट www.jharsports.com पर भी देख सकते हैं.

Start a Conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *