मालदा : नेशनल सब जुनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड ने पंजाब की टीम को एकतरफा मुकाबले में 10-0 गोल से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. शुरुआत के 6वें मिनट से जो गोल का सिलसिला शुरू हुआ वो मैच के 85में मिनट तक जारी रहा.
मैच शुरू होने के 6वें मिनट में पहला गोल त्रितिका तिउ ने किया. त्रितिका तिउ ने 2 (6′,43′), सबरीना कुमारी ने 2 (58′, 85′), दीपिका कुमारी ने 3 (25′, 47′, 55′), स्वाति मुंडा ने 1 (49′), प्रीति कुमारी ने 1 (38′) सोनल मुंडा ने 1 (36′) गोल किया. झारखंड टीम शुरू से ही मैच में मजबूत पकड़ बनाए हुई थी जिसे अंत तक बरकरार रखा.
ये लीग चरण का अंतिम मैच था जिसे जीतकर झारखंड टीम शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट चरण में प्रवेश कर गई. जहां उसका मुकाबला बिहार से होगा.
इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच झारखंड टीम की दीपिका कुमारी को दिया गया.