Team Jharkhand

बिहार को हराकर झारखंड टीम फाइनल में पहुंचीं

मालदा : नेशनल सब जुनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए बिहार को हराकर टेयर 1 के फाइनल में पहुंच गई. फाइनल में झारखंड टीम का मुकाबला मणिपुर से होगा.

सेमीफाइनल मैच में बिहार ने मैच के पहले हाफ के 30वें मिनट में रिंकी कुमारी चौहान के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना लिया था. मैच के पहले हाफ के 43वें मिनट में सबरिना कुमारी ने गोल कर टीम को बराबर पर लाकर खड़ा कर दिया. मैच के दुसरे हाफ में 53वें मिनट में सबरिना कुमारी ने और एक गोल कर झारखंड टीम को 2-1 की बढ़त दिला दिया. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा था झारखंड टीम मैच में और हावी होने लगी. 61वें मिनट में रिंकी कुमारी चौहान ने एक और गोल कर 2-2 की बराबरी पर रोका.

मैच के फुल टाइम तक बराबरी पर होने के कारण मैच अतिरिक्त समय में गया पर उस पर भी मैच का परिणाम नहीं हो सका क्योंकि दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी.

अंत मैच टाइब्रेकर में पहुंचा, झारखंड टीम ने पहला शोट लिए जिसे खिलाड़ी ने गोलकीपर के बाएं ओर गोल कर शुरआती बढ़त दिला दिया. बिहार की ओर से पहले प्रयास को झारखंड की गोलकीपर ने रोक लिया. दुसरे प्रयास में भी झारखंड के खिलाड़ी ने गोल कर 2-0 की बढ़त बना लिया. बिहार की ओर से दुसरे प्रयास में गोल कर स्कोर 2-1 हो गया. झारखंड की ओर से तीसरे प्रयास में बॉल उपर के क्रोस बार से टकराकर बाहर निकल गया. तीसरा प्रयास में बिहार ने गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया. तीन-तीन प्रयास के बाद स्कोर 2-2 की बराबरी पर हो गया. चौथे किक में झारखंड टीम ने गोल कर एकबार फिर 3-2 बढ़त बना लिया. बिहार की ओर से चौथे किक में खिलाड़ी ने बॉल को गोलपोस्ट के बाहर मार दिया और गोल नहीं कर सकी. झारखंड टीम को एडवांटेज मिल गया. पांचवें किक में झारखंड टीम ने किक लिया और उसे गोल में बदलकर स्कोर 4-2 करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली.

ये मैच काफी रोमांचक रहा हर एक पल में परिस्थिति बदल रही थी पर जैसे जैसे मैच बढ़ रहा था. झारखंड के खिलाड़ी और मजबूती से खेल रहे थे. बहुत जल्द गर्मी और उमस के कारण मैच में दो अतिरिक्त ब्रेक लिया गया और पुरा मैच चार क्वार्टर में खेला गया. खिलाड़ियों को बार-बार पानी और ठंडे तौलिये से राहत पहुंचाने की कोशिश करते हुए सर्पोटिंग स्टाफ को देखा गया.

सबरिना कुमारी

इस मैच में शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच झारखंड की सबरिना कुमारी को दिया गया.

मुख्य कोच पारस करमाली

साथ ही झारखंड टीम के मुख्य कोच पारस करमाली को भी सम्मानित किया गया.

इस जीत की खुशखबरी जैसे ही मिली, कई लोगों ने झारखंड टीम को बधाई दी जिसमें ऑल गर्ल्स क्लब के कोच, मैनेजर और खिलाड़ियों ने जीत की बधाई साथ ही फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी.

Credit : IFA TV | Tier 1 Semi Finals | BIHAR vs JHARKHAND

Start a Conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *