football stadium

नेशनल सब जुनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में आज झारखंड का मुकाबला मणिपुर से

मालदा : नेशनल सब जुनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के टेयर 1 ग्रुप के फाइनल में झारखंड टीम का मुकाबला मणिपुर की टीम से होगा. ये मैच 11 सितंबर, बुधवार को दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.

ज्ञात हो कि सेमीफाइनल में झारखंड टीम ने बिहार को टाइब्रेकर में पराजित कर और मणिपुर ने प.बंगाल टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है.

पीछे महीने बालिका जुनियर वर्ग में भी झारखंड और मणिपुर के बीच ही फाइनल में भिड़ंत हुई थी जिसमें मणिपुर ने मुकाबले को जीता था. देखना है क्या मणिपुर इस बार भी ये कारनामा कर पाती है ? या झारखंड टीम एक नया इतिहास लिखेंगी ? देखना दिलचस्प होगा.

झारखंड बालिका क्लब टीमों के कोच, मैनेजर और खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले के लिए झारखंड टीम को शुभकामनाएं दी है.

फाइनल मैच को www.jharsports.com के होम पेज पर भी लाइव देखा सकते हैं.

 

Start a Conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *