मालदा : नेशनल सब जुनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के टेयर 1 ग्रुप के फाइनल में मणिपुर ने झारखंड को 7-5 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया.
झारखंड टीम की ओर से दिपिका कुमारी ने 2 (49′, 80′), स्वाति मुण्डा ने 2 (74′, 90’+6′) और सबरीना कुमारी ने (85′) 1 गोल किया.
हाइ वोल्टेज मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया. हाई स्कोरिंग मैच में दोनों ही टीमों की ओर से कुल मिलाकर 12 गोल हुए. जो फाइनल मैच में एक रिकॉर्ड है.
बारिश की फुहार के बीच मैच का आगाज हुआ. स्टेडियम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जो ये मैच देखने आए थे, वे लोग भी निराश नहीं हुए. पहले हाफ में मणिपुर ने झारखंड को संभलने का मौका नहीं दिया और 5′, 15′, 34′ 40’वें मिनट में गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया.
दुसरा हाफ में झारखंड ने 49वें मिनट में पहला गोल कर खाता खोला. तो मणिपुर ने भी 55′, 66′, 73’वें मिनट में लागातार तीन गोल कर स्कोर 7-1 कर दिया. सभी को लग रहा था ये स्कोर अंत तक बना रहेगा. झारखंड के खिलाड़ी ने खेल का वो जज्बा दिखाया की सभी हैरान रह गए.
झारखंड टीम ने एक के बाद एक बेहतर मूव से खेल के दुसरे हाफ में लगातार 74′, 80′, 85′, 90+6′ मिनट में गोल कर स्कोर 7-5 कर दिया. एक बार तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि झारखंड टीम मैच को बराबरी पर ला कर खड़ा कर देगी, पर टीम को उपविजेता के स्थान पर ही संतोष करना पड़ा. लेकिन झारखंड के खिलाड़ीयों का इस जुझारू खेल को देखकर कोई भी अपने हाथों को रोक नहीं पाया और सभी ने खड़े होकर तालियों से उनके हौसला बढ़ाया.
मणिपुर टीम को विजेता कप और झारखंड को उपविजेता का कप देकर साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी और कोच को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
झारखंड बालिका फुटबॉल क्लबों की ओर से टीम को उपविजेता बनने की खुशी में सभी ने बधाई दिया है.